Doordrishti News Logo

विधायक ने किया सड़क का लोकार्पण

जोधपुर,सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ने आज चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर-21ई के पास सार्वजनिक शमशान की सड़क राशि रुपए 25.61 लाख और चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड सेक्टर 20 ई की मुख्य सड़क वाया गुरुनानक स्कूल के पीछे की सड़क निर्माण राशि 11.98 लाख का लोकार्पण किया। क्षेत्रवासियों ने जीजी का शाल ओढ़ाकर, साफा पहनाकर व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वे विधानसभा क्षेत्र सूरसागर में विकास की कोई कमी नही आने देंगी और जो सड़कें बाकी रह गयी है उन्हें भी जल्दी से जल्दी निर्माण करवाउंगी क्षेत्रवासियों ने उन्हें को जन समस्यों से भी अवगत कराया जिस पर उन्होंने तुरंत निस्तारण हेतु आश्वाशन दिया। इस अवसर पर उपमहापौर किशन लड्डा नगर निगम दक्षिण, आनंद सिंह सोलंकी, आनंद सी पुरोहित, योगेश व्यास, पार्षद महेंद्र बेनीवाल, पार्षद-प्रमिला गहलोत धर्मेंद्र विश्नोई, रामश्वरूप सैन, भवानी सिंह, वीणा गेहाणी, कार्यकारी एजेंसी सार्वजनिक निर्माण विभाग की सहायक अभियंता संतोष चौधरी, वल्लभप्रकाश व्यास व समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: