Doordrishti News Logo

पुलिस विश्वविद्यालय में बीए का प्रश्नपत्र लीक, प्रोफेसर व छात्रा पर केस दर्ज

कुलसचिव ने दर्ज कराई एफआईआर

जोधपुर, शहर के करवड़ स्थित सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय में मई महिने में बीए का प्रश्रपत्र आउट हुआ था। इस पर गहन जांच पड़ताल के बाद अब विश्व विद्यालय की कुलसचिव ने कॉलेज के प्रोफेेसर और छात्रा को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया है। करवड़ पुलिस इस बारे में जांच में जुटी है।

थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की कुल सचिव डॉ. प्रोफेसर डिंपल पंवार की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि गत 31 मई को पुलिस विश्वविद्यालय में बीए का पेपर आउट हुआ था। इस बारे में जांच पड़ताल की गई। बाद में पता लगा कि इसमें कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. विजय सिंह श्योराण एवं छात्रा कुंजल डूकिया ने मिली भगत कर पेपर आउट किया। थानाधिकारी ने बताया कि इस बारे में अब दोनों के खिलाफ राजस्थान परीक्षा अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। अग्रिम जांच की रही है। कॉलेज प्रशासन की तरफ से कुछ जानकारी भी पुलिस को प्रदान की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews