Doordrishti News Logo

रेण स्टेशन पर मिलेगी बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल की सुविधा

  • दो नई लिफ्ट लगाने का भी किया प्रस्ताव
  • डीआरएम ने कहा यात्री सुविधाओं के लिए रेलवे प्रतिबद्ध

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मेड़ता-फुलेरा रेलखंड पर स्थित धार्मिक आस्था के प्रतीक रेण रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा स्टेशन पर दो लिफ्ट स्थापित करने का भी प्रस्ताव है।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि लकवा जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए निकटवर्ती बुटाटी धाम जाने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से लोग रेण रेलवे स्टेशन पर उतरते हैं, ऐसे यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दृष्टि से रेल प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि रेण स्टेशन पर अंबुजा प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दिव्यांग यात्रियों व रोगियों की सुविधा हेतु बैटरी ऑपरेटेड व्हीकल उपलब्ध करवाया गया है जिसे शीघ्र शुरू किया जाएगा। इससे दिव्यांग यात्रियों को ट्रेन के कोच से लाने और पहुंचाने में बड़ी सुविधा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि स्थानीय सांसद दिया कुमारी की मांग के अनुरूप जोधपुर मंडल ने रेण रेलवे स्टेशन पर दिव्यांग यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों प्लेटफार्म पर आवागमन के लिए दो लिफ्ट स्थापित करने का प्रस्ताव उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय को किया है,जिसकी अनुमति मिलते ही शीघ्रता से उनका निर्माण कराया जाएगा।
उन्होंने बताया कि रेण रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले दिव्यांग यात्रा की सुविधा के लिए रेल प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय भामाशाहों का भी सराहनीय सहयोग मिल रहा है।
तथा हाल के वर्षों में दिव्यांग यात्रियों व लकवा ग्रस्त रोगियों की सुविधा के लिए रेलवे की ओर से हाई लेवल प्लेटफार्म संख्या दो का निर्माण,रैम्प सहित ऊपरी पैदल पुल का निर्माण, प्लेटफॉर्म 2 पर नए शेड का निर्माण, दोनों प्लेटफार्म पर दिव्यांग यात्रियों के अनुकूल पाथ-वे का निर्माण,प्लेटफार्म संख्या दो पर नए शौचालय व दिव्यांग शौचालय का प्रावधान व प्लेटफार्म संख्या दो पर नए वाटर बूथ का प्रावधान इत्यादि महत्वपूर्ण कार्य करवाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि रेण रेलवे स्टेशन पर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी जारी न्यूनतम यात्री सुविधा नीति के अनुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं और मांग के अनुरूप अन्य आवश्यक सुविधाएं भी समय रहते उपलब्ध करवाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि रेण रेलवे स्टेशन पर दानदाताओं और भामाशाहों के सहयोग से भी यात्री सुविधाओं के विकास हेतु प्याऊ,वाटर कूलर,बेंचेज के इत्यादि के लिए पिछले एक वर्ष में जो भी आवेदन प्राप्त हुए उन सभी को रेलवे द्वारा अनापत्ति जारी की जा चुकी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026

बैंक कर्मचारी के घर से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी पार

January 17, 2026