खजिन बजरी भण्डारण के संबंध में संयुक्त कार्यवाही
जोधपुर, जिला कलक्टर जोधपुर हिमांशु गुप्ता के निर्देशानुसार बुधवार को जिले की तहसील लूणी के ग्राम खेजड़ली कलां में खनिज बजरी भण्डारण के संबंध में संयुक्त कार्यवाही की गई।
संयुक्त कार्यवाही में खनि अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल, सहायक खनिज अभियंता जोधपुर सोहनलाल सुथार,खनिज कार्य देशक श्रेणी द्वितीय प्रेमप्रकाश,नायब तहसीलदार, गुड़ा जगदीश परिहार,थानाधिकारी पुलिस थाना लूणी एवं हल्का पटवारी के साथ संयुक्त कार्यवाही की गई।
खनि अभियंता प्रवीण कुमार अग्रवाल के बताया कि तहसील लूणी ग्राम खेजड़ली कलां के खसरा संख्या 148 व 184/1 में बजरी का लगभग 2940 टन, खसरा संख्या 384 में खनिज बजरी का लगभग 4676 टन व खसरा संख्या 363 में खनिज बजरी का लगभग 2464 टन कुल खनिज बजरी का लगभग 10080 टन के भण्डारण को जब्त कर राजकीय कब्जे में लिया गया। इसकी निलामी की जाएगी। प्रकरण में मॉनिटरिंग अतिरिक्त निदेशक(खान), जोधपुर महेश माथुर द्वारा की गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews