Doordrishti News Logo

फौजी बनकर ऑनलाइन सामान बेचने का झांसा,1.34 लाख की ठगी

  • फेसबुक पर आया शातिर संपर्क में
  • खुद को बताया फौजी

जोधपुर, शहर के मंडोर स्थित देवश्री नगर के एक मैरिज गार्डन के पास में रहने वाले युवक के साथ ऑन लाइन ठगी हो गई। उसने फेेसबुक पर फौजी परिवार द्वारा सामान बेचने का विज्ञापन देखा था। सौदा 59 हजार में तय हुआ। मगर शातिर ने बाद में एडवांस और बीमा आदि के नाम पर खाते में 1.34 लाख डलवा दिए। मगर अब तक सामान नहीं आया। पीडि़त मंडोर थाने पहुंचा और धोखाधड़ी में मामला दर्ज कराया।

थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि इस बारे में मूलत: नागौर जिले जायल तहसील हाल देवश्री नगर सूरजगढ़ मैरिज गार्डन के समीप रहने वाले सुभाषचंद्र पुत्र चांदमल भार्गव की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसने 30 जुलाई को फेसबुक पर किसी फौजी द्वारा अपना घरेलु सामान बेचने का विज्ञापन डाला था। सामान सस्ते दर उपलब्ध कराने की बात की। इस पर उससे ऑन लाइन संपर्क किया गया। तब सामने वाले ने खुद को राजेश सारस्वत होना बताया और फौज की नौकरी में होना कहा। शातिर ने खुद के फर्जी दस्तावेज भी भेजे। इस पर सुभाषचंद्र झांसे में आ गया।

घरेलु सामान के लिए सौदा 59 हजार में तय हुआ। तब शातिर ने पहले एडवांस के तौर पर 6000 रूपए लिए। फिर बाद 31 जुलाई को बीमा, माल भिजवाने के नाम पर खाते में रूपए डलवाता रहा। पीडि़त ने उसके खाते में 1.34 लाख रूपए डाल दिए। मगर दो दिन तक सामान पीडि़त के घर नहीं पहुंचा। इस पर उसने अब मंडोर थाने में धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कराया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: