Doordrishti News Logo

तीन घरों और एक दुकान में चोरी, सोना चांदी के साथ घरेलु सामान पार

जोधपुर, कमिश्ररेट में चार पुलिस थाना क्षेत्रों मेें चोरी हुई। तीन घरों और एक दुकान में अज्ञात चोर सेेंध लगाकर सोना, चांदी नगदी के साथ घरेलु सामान आदि चुरा ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मंडोर पुलिस थाने में नयापुरा भाटी खेमसिंह मार्केट के पीछे रहने वाले डूंगरसिंह पुत्र छंवरलाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी एक दुकान मार्केट में आई है। रात को अज्ञात चोर दुकान में सेंध लगाकर वहां से सामान आदि चोरी कर ले गए।

इसी तरह रातानाडा पुलिस के अनुसार मूलत: भरतपुर के नंदबई खटोटी हाल रेलवे पुरानी लोको में रहने वाले प्रदीप कुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह यहां क्वार्टर में रहता है। जहां से अज्ञात चोर घरेलु सामान चोरी कर लेे गए।

इधर एयरपोर्ट थाने में उचियारडा निवासी भैरूसिंह पुत्र दीपसिंह की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि अज्ञात चोर उसके घर से सोने की अंगूठी और पांच हजार की नगदी चुरा ले गए।

चौपासनी हाउसिंब बोर्ड थाने में पाल रोड स्थित कृष्णा नगर निवासी सुशील कुमार ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके घर से घरेलु सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए अब चोरों की तलाश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews