pistol-and-two-rounds-recovered-from-youths-found-in-suspected-i-20

संदिग्ध आई-20 में मिले युवकों के पास से पिस्टल और दो राउण्ड बरामद

जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर पुलिस ने पीएंडटी कॉलोनी शास्त्रीनगर में शनिवार की दोपहर में संदिग्ध आई-20 कार में बैठे दो युवकों के पास से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि पीएंडटी चौराहा के समीप एक आई-20 में संदिग्ध युवकों के पास से हथियार बरामद हो सकते हैं। इस पर वे मय जाब्ते के वहां पहुंचे। पुलिस ने गाड़ी में बैठे दो युवकों से पूछताछ के साथ तलाशी ली। तब इनके पास से एक पिस्टल और दो राउण्ड जब्त किए गए।

थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी रूडक़ली डांगियवास निवासी महेंद्र विश्नोई और पीपाड़शहर के कुड निवासी करमवीर सिंह विश्रोई को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर लिया गया। हथियार कब और किससे लाए गए इस बारे में जांच की जा रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews