Doordrishti News Logo

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों के साथ अतिवृष्टि क्षेत्रों का किया दौरा

बचाव व राहत कार्यों का लिया जायजा

जोधपुर,संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीणा ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की टीम के साथ गुरुवार को जोधपुर शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा किया और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्यों का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों से चर्चा की।

संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों की टीम के साथ डर्बी कॉलोनी का दौरा करते हुए अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया और क्षेत्रवासियों से चर्चा करते हुए समस्याओं की जानकारी ली। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्रवासियों से समझाईश करते हुए निकटतम सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के लिए कहा तथा बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीमों द्वारा बीती रात से ही प्रभावितों को निकटतम स्कूल में पहुंचाया गया है, जहां उनके लिए सभी प्रकार की जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।

संभागीय आयुक्त ने पाली रोड, डर्बी कॉलोनी बासनी, जूणावो की ढाणी, पूर्वी पाल रोड विस्तार श्रमिक कॉलोनी, रीको नाला, भैरव नाला, तखतसागर,खरबूजा बावड़ी, खेतानाड़ी आदि क्षेत्रों में अतिवृष्टि प्रभावित बस्तियों का अवलोकन किया तथा वहां के लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को जाना।

खेतानाडी में उन्होंने भारी वर्षा से मकान ढह जाने से हुई दुर्घटना की जानकारी ली। उन्होंने परिजनों से बातचीत की और आश्वस्त किया कि हरसंभव राहत की कार्यवाही की जाएगी। संभागीय आयुक्त ने आस- पास के क्षेत्रों का दौरा कर मौके की स्थिति देखी और नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि खेतानाड़ी में ढहे मकान के आस-पास के क्षेत्र में अवस्थित मकानों को चिह्नित कर निर्णायक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ताकि इस प्रकार की ठोस व्यवस्था की जाए ताकि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

संभागीय आयुक्त ने पाली रोड, भगत की कोठी, झालामण्ड सर्किल क्षेत्र में नेशनल हाईवे के दुरस्तीकरण का अवलोकन कर इन कार्यों को शीघ्र पूर्णता प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कायलाना-तखतसागर का अवलोकन किया और वहां जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से चर्चा करते हुए अतिवृष्टि के बाद उत्पन्न हुई स्थितियों में पेयजल प्रबन्धन से जुड़ी गतिविधियों के बारे में चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिक वर्षा होने पर कायलाना में अधिकतम जल भराव की संभावनाओं के मद्देनज़र ऐहतियाती उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।संभागीय आयुक्त कैलाशचन्द मीना ने जेडीसी अवधेश मीणा एवं नगर निगम आयुक्त राजेन्द्रसिंह कविया आदि अधिकारियों के साथ नहर रोड पहुंचकर वहां भैरव नाले में पानी की आवक का अवलोकन किया।

इस अवसर पर जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त अवधेश मीणा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ओपी विश्नोई, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सिटी) रामचन्द्र गरवा,पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) गौरव यादव,पुलिस उपायुक्त (पूर्व) डॉ.अमृता दूहन,उपखण्ड अधिकारी अपूर्वा परवाल,एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे सहित नगर निगम एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी भी साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026