जोधपुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वालों की स्मृति में हर वर्ष शहीद दिवस का आयोजन किया जाता है। हर वर्ष की भांति  इस वर्ष भी 30 जनवरी शनिवार को जोधपुर विकास प्राधिकरण परिसर में सचिव हरभान मीणा सहित सभी अधिकारीगण व कर्मचारीगण द्वारा प्रातः 11 बजे 2 मिनट का मौन रखते हुए शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि दी।