जोधपुर, शहर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की एक महिला संविदा कर्मचारी से सहकर्मी ने उसके स्थायीकरण केस के निपटाने और रूके पेमेंट को दिलवाने के नाम अस्मत मांग ली। मानसिक रूप से प्रताडि़त हुई महिला कर्मचारी पुलिस की शरण लेकर रातानाडा थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने लज्जा भंग में फिलहाल केस दर्ज किया है।
थानाधिकारी ने बताया कि जेएनवीयू कॉलेज में एक महिला संविदा पर लगी है। उसका एक स्थायीकरण को लेकर केस है और पेमेंट भी अटका पड़ा है। साथ में काम करने वाला उसे मानसिक रूप से परेशान कर रहा है और पेमेंट और स्थायीकरण केस का हल करवाने के नाम पर उससे अनैतिक बातें कर रहा है। उसे सैक्सयुल का दबाव बना रहा है। पीडि़त ने अब इस बारे मेें रातानाडा थाने में केस दर्ज कराया है। थानाधिकारी ने बताया कि घटना को लेकर जांच की जा रही है। साथ में काम करने वाला संभवत: कोई यूडीसी है।
