दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल ने मनाया तृतीय स्थापना दिवस

जोधपुर, शहर के कमला नेहरू नगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में गुरुवार को तृतीय स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 3 वर्ष पूर्व आज ही के दिन विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य व देश को शिक्षित नागरिक प्रदान करने के उद्देश्य से डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत व भूपेंद्र सिंह राठौड़ ने इस विद्यालय की नींव रखी थी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक कविता वाचन व फ़्लैश मोब नृत्य की प्रस्तुति दी गई। साथ ही विद्यार्थियों ने विद्यालय के प्रति अपने विचार व आभार व्यक्त किए। इसके पश्चात शिक्षकों ने विद्यालय के प्रति अपने उद्गार व्यक्त किए। पूजा शर्मा व गर्विता सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा विद्यालय की गौरवमयी यात्रा को प्रस्तुत किया।

प्राचार्य विजयलक्ष्मी राठौड़ ने विद्यालय के साथ अपने अनुभव साझा किए व सभी शिक्षकों को उनकी कर्तव्यनिष्ठा व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। अंत मे निर्देशक डॉ ज्योत्सना सिंह शेखावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया व विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रारम्भ में शिक्षिका सीमा मेहता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन मनीषा पँवार ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews