दोहरीकरण कार्य पूरा होने के बाद रेल सेवाएं होने लगी सुचारू
- खारिया खंगार-पीपाड़ रोड खंड पर दोहरीकरण कार्य फिट
- चरणबद्ध तरीके से सुचारू हुआ रेल यातायात
जोधपुर, खारिया खंगार से पीपाड़ रोड रेल खंड पर दोहरीकरण कार्य लगभग पूरा होने एवं नई लाइन पर ट्रेनों के संचालन को सीआरएस फिट मिलने के बाद जोधपुर-मेड़ता रोड खंड पर रेल सेवाएं बहाल होने लगी है। इस मार्ग पर नौ जून से रेल सेवाएं प्रभावित थीं।
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि खारिया खंगार से पीपाड़ रोड रेलवे स्टेशनों के बीच 30 किलोमीटर रूट खंड पर दोहरीकरण कार्य पूरा होने और बुधवार को पश्चिम क्षेत्र के संरक्षा आयुक्त आरके शर्मा द्वारा सफल स्पीड ट्रायल के पश्चात नई लाइन पर ट्रेनों के संचालन की अनुमति (ऑथराइजेशन सर्टिफिकेट) देने के साथ ही प्रभावित रेल सेवाएं बहाल होने लग गई हैं जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया दोहरीकरण कार्यों के चलते जोधपुर-मेड़ता रोड जंक्शन के बीच लिया गया ट्रॉफिक ब्लाक खत्म कर दिया गया है और इस मार्ग से रद्द,आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तित रेल सेवाएं चरणबद्ध रूप से बहाल की जा रही है।
गरूवार से यह रेल सेवाएं होगी सुचारू
-रेल सेवा 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस।
-रेलसेवा14722,जोधपुर-बठिंडा- अबोहर एक्सप्रेस।
-रेल सेवा 12465, इंदौर-जोधपुर रणथंभोर सुपरफास्ट।
-रेल सेवा 12466,जोधपुर-इंदौर रणथंभोर सुपरफास्ट(24 जून से)
-रेल सेवा 14888, बाड़मेर ऋषिकेश एक्सप्रेस पूर्ववत मुख्य मार्ग से (25 जून से)।
-रेल सेवा 19225,जोधपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस अपने मुख्य मार्ग से (गुरुवार से)
-रेल सेवा 12308 ,जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट शुक्रवार से।
इसके साथ ही अन्य प्रमुख गाड़ियां और साप्ताहिक गाड़ियां चरणबद्ध तरीके से शुक्रवार के बाद अपने पूर्ववर्ती समय और मार्क से संचालित की जाएगी गाड़ियों के संचालन समय में फिलहाल किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews