Doordrishti News Logo

संदूक से हजारों की नगदी और चांदी चुराने वाला गिरफ्तार

जोधपुर, शहर के शताब्दी सर्किल के समीप झुगी झोपड़ी और डेरे में रहने वाले एक परिवार के यहां पर चोरी हो गई। अज्ञात चोर ड्रम में रखे संदूक से आधा किलो वजनी चांदी और सोने के जेवर के साथ नगदी ले गया। पीडि़त की तरफ से कुड़ी थाने में इस बाबत मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने अब मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर रूपए और चांदी के जेवरात बरामद किए है।

कुड़ी थाने के एएसआई अचलाराम ने बताया कि इस बारे में मूलत: मध्य प्रदेश के सरवानिया हाल शताब्दी सर्किल वास्तु नगर में झुगी डेरे में रहने वाले सोनाराम पुत्र छोगाराम भाट ने यह रिपोर्ट दी।

इसमें बताया कि उसके डेरानुमा घर के ड्रम में एक संदूक रखा था। अज्ञात चोर संदूक निकाल कर उसमें रखे आधा किलो वजनी चांदी के आईटम, कुछ सोने के जेवर के साथ 80 हजार रूपए चुरा ले गया।
उन्होंने बताया कि घटना में जाटावास हाल वास्तु नगर कुड़ी होद के पास में रहने वाले राजूराम जाट को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: