आरटीओ महिला अधिकारी के गार्ड के साथ मारपीट
- ट्रक का बनाया चालान
- चालक चला गया
- साथ वालों ने की मारपीट
- फुटेज से कर रहे पहचान
जोधपुर, शहर के निकट बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में आसाराम आश्रम रोड पर आरटीओ की महिला अफसर के गार्ड के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। आरटीओ की तरफ से एक ट्रक का चालान बनाया गया था। ट्रक का चालक तो निकल गया मगर साथ वालों ने गार्ड से मारपीट कर डाली। बाद में फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दो तीन लोग इसमें शामिल हैं।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आरटीओ अधिकारी अंजू बोहरा एवं उनकी टीम द्वारा आसाराम आश्रम रोड डालीबाई मंदिर चौराहा के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तब एक ट्रक को रूकरवा कर ऑनलाइन चालान बनाया गया। चालान बनाने के बाद ट्रक का चालक को वहां से निकल गया। मगर उसके साथ वाले अन्य लोगों ने आरटीओ अधिकारी बोहरा के गार्ड से बदतमीजी के साथ मारपीट की और राजकार्य में बाधा डाली।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे गए हैं जिसमें दो तीन लोग गार्ड से मारपीट करते नजर आए हैं। मगर उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के साथ अब इनकी तलाश की जा रही है। आरटीओ अधिकारी अंजू बोहरा की तरफ से थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई धर्माराम की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews