Doordrishti News Logo

जोधपुर, इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने, उस तिरंगे को आँखों में बसाये रखना। उपरोक्त पंक्तियों की भावना के साथ शहर के प्रतापनगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में 72 वें गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः प्राचार्य विजय लक्ष्मी राठौड़ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।पीजी से प्रेप तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न देश भक्तों की वेशभूषा धारण कर उनके द्वारा कहे गए प्रसिद्ध वाक्य बोलने और प्रथम से पंचम टक्के विद्यार्थियों देशभक्ति सम्बंधित नृत्य व गीत की प्रस्तुति देने का आयोजन हुआ। बच्चों ने इस कार्यक्रम में जोश व उत्साह से भाग लेकर अपनी दीश भक्ति की भावना को ऑनलाइन साझा किया। निदेशक ज्योत्स्ना सिंह शेखावत ने विद्यालय परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। सभी पतिभागियों को प्रशस्तिपत्र दिए जाने की घोषणा की। विद्यार्थियों और अभिभावकों के उत्साह व प्रयास को सामाजिक स्रोतों पर साझा किया गया।