Doordrishti News Logo

एमडीएम अस्पताल परिसर से बोलेरो चोरी

जोधपुर, शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल परिसर से वाहन चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। यहां आए दिन वाहन चोरी हो रहे हैं। जबकि पूरे अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं। मंगलवार को एक मरीज के परिजन की परिसर में खड़ी बोलेरो अज्ञात चोर ले गया। पीडि़त ने इस बारे में शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दी है।

शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि नागौर जिले के पाचोड़ी स्थित गुढ़ा भगवानदास गांव का रहने वाला बालाराम पुत्र हरजीराम अपने किसी रिश्तेदार से मिलने एमडीएम अस्पताल आया था। उसने अपनी बोलेरो का अस्पताल परिसर में पार्क किया था। वापिस लौटा तो यह गाड़ी अपने स्थान पर नहीं मिली। आस पास भी नजर नहीं आई। इस पर उसने बोलेरो चोरी की रिपोर्ट दी है। पुलिस अब वाहन चोर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews