मारपीट कर गाड़ी छीनने का आरोप

जोधपुर, शहर के भवाद स्थित भोमियाजी थान के पास में एक युवक से मारपीट कर उसकी गाड़ी को छीन लिया गया। नामजद आरोपी के खिलाफ करवड़ थाने में इस बाबत केस दर्ज करवाया गया है।

करवड़ पुलिस ने बताया कि खारीखुर्द करवड़ निवासी श्याम पुत्र गिरधारीराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह अपनी गाड़ी लेकर भवाद स्थित भोमियाजी थान रोड से निकल रहा था। तब भंवरलाल डूडी आदि ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी गाड़ी को छीन कर ले गए। पुलिस ने अब आरोपियों की तलाश में लगी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews