ग्रामीण पेयजल से जुड़े गांवों व ढाणियों में 24 मई शाम तक शटडाउन

जोधपुर,प्रस्तावित 60 दिनों की इंदिरा गांधी नहर बंदी आगे बढ़ने की सम्भावना के फलस्वरूप जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सप्लाई हेतु निर्मित विभिन्न जलाशयों (डिग्गियों) में पर्याप्त जल संग्रहित रखने हेतु इन डिग्गियों से लाभावित विभिन्न ग्रामीण पेयजल परियोजनाओं से जुड़े ग्रामों व ढाणियों में 22 मई, रविवार शाम से 24 मई शाम तक दो दिन का शटडाउन लिया जाएगा।

यह व्यवस्था इन्दिरा गांधी मुख्य नहर से जलाशयों (डिग्गियों) में 2 जून तक पानी पहुंचने की सम्भावना को देखते हुए की गई है। इसे देखते हुए जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों से पानी का अपव्यय रोकने एवं संरक्षित करने की अपील की गई है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियन्ता भंवराराम चौधरी ने बताया कि इसके उपरान्त आगामी जल सप्लाई 25 मई से पूर्ववत की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल हेतु इन पेयजल परियोजनाओं में शटडाउन प्रस्तावित है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews