Doordrishti News Logo

बिलाड़ा नगर पालिका के वार्ड 26 में उप चुनाव 29 मई को

निर्वाचन क्षेत्र में सभी विभागों, संस्थानों,उपक्रमों में रहेगा अवकाश

जोधपुर,जिले की बिलाड़ा नगर पालिका के वार्ड 26 में रविवार 29 मई को उपचुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर) हिमांशु गुप्ता द्वारा जारी आदेश के अनुसार मतदान तिथि रविवार 29 मई व 30 मई  को मतगणना समाप्ति तक मतदान का समय समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व से निर्वाचन क्षेत्र में 5 किमी परिधि क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेशानुसार 29 मई को निर्वाचन क्षेत्र में आने वाले समस्त विभागों,संस्थानों, उपक्रमों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा व लोक प्रतिनिधित्व 151 की धारा 135 बीे एवं राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 22 के तहत औद्योगिक एवं वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के मतदान के हकदार नियोजकों को अवकाश प्रदान किया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews