तीन स्थानों पर हुई चोरियां, हजारों का सामान पार

जोधपुर, कमिश्नरेट में तीन स्थानों पर चोरों ने सेेंध लगाकर वहां से हजारों का माल पार कर लिया। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं। डांगियावास पुलिस ने बताया कि नंदघर की गुड्डी पत्नी श्रवण कुमार की तरफ से मामला दर्ज करवाय गया। इसमें बताया कि नंदघर डांगियावास में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से बैटरियां आदि सामान चोरी कर गए।

इसी तरह बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: बाजोली पीलवा नागौर हाल सालवास निवासी किशोरचंद पुत्र भींवराज सोनी ने रिपोर्ट दी कि उसकी स्वर्ण कारीगरी की दुकान सालावास में है। अज्ञात चोर वहां सामान आदि चोरी कर ले गए। कुड़ी भगतासनी पुलिस के अनुसार आरती नगर पूर्वी पाल निवासी निंबाराम पुत्र तुलछाराम जाट ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोर उसके सेक्टर 8 के मकान में सेंध लगाकर पानी की मोटर और घर में खड़ी साइकिल को चोरी कर गए। पुलिस ने उक्त प्रकरणों में अब चोरों की तलाश आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews