जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। परिषद अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद सदस्यों ने गणतन्त्र दिवस परिषद द्वारा संचालित रेडिओलॉजी एवं डाऐग्नॉस्टिक लैब गीता भवन में झण्डारोहण कर मनाया। झण्डारोहण कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय सेवा समिति सद्स्य अनिल गोयल, प्रान्तीय महासचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, जिला प्रमुख लोकेश कुमार मित्तल, संरक्षक डॉ डीएल माथुर, उपाध्यक्ष किशन बिरला, वित्तसचिव पुखराज फोफलिया, कैलाश राठी, नन्द लाल भाटी, हरीश चन्द्र माथुर, अजय माथुर, राजेन्द्र माथुर, सचिव मारवाड़ शाखा सूर्य प्रकाश शर्मा, ड़ॉ डीके ग्रोवर, डॉ रूपेंद्र पारिक, गोविंद सिंह चौहान, राजेश अग्रवाल, राम अग्रवाल और महिला प्रमुख अर्चना बिरला उपस्थित थे। इस शुभ दिवस के अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र हेतु परिषद के सदस्यों नन्द लाल भाटी, डॉ केएस राजपुरोहित, प्रो महावीर प्रसाद भूतड़ा, शशि कुमार बिरला,अर्चना बिरला, सिद्दार्थ बिरला, डॉ डीएल माथुर, ड़ॉ एसीएच माथुर, डॉ आरपी माथुर, डॉ ओम शाह, सुरेश माथुर, नरेंद्र धूत, जनार्दन द्विवेदी, प्रदीप गेहानी और विनीत राठी आदि द्वारा अब तक 8.50 लाख रुपये के चेक द्वारा निधि जमा कराई।
