आपसी विवाद के चलते युवक की गाड़ी को टक्कर मार जानलेवा हमला
जोधपुर, शहर के निकट गगाड़ी गांव में आपसी विवाद के चलते एक युवक की गाड़ी को टक्कर मारने के साथ उस पर जानलेवा हमला किया गया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बारे में मथानिया थाने में हत्या प्रयास में नामजद रिपोर्ट दी गई। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी है।
मथानिया पुलिस ने बताया कि ताजनगर गगाड़ी निवासी कुंभाराम पुत्र जेठाराम जाट की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई प्रेमप्रकाश मंगलवार को अपनी गाड़ी लेकर गांव की सरहद से निकल रहा था। तब चार पहिया वाहन में सवार होकर आए फरसाराम पुत्र धर्माराम जाट, गणपतराम पुत्र भंवरलाल आदि ने उसके भाई के गाड़ी को पहले टक्कर मारी और फिर हथियारों से लैस होकर हमला किया। हमले में उसका भाई प्रेमप्रकाश बुरी तरह घायल हो गया। इस पर उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर कर दिया गया। मथानिया पुलिस ने बताया कि इनके बीच आपसी विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते हमला किया गया। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews