Doordrishti News Logo

फिर से मारने लगी बिजली कटौती, गर्मी में परेशान हो रहे लोग

जोधपुर, प्रदेश में फिर से बिजली संकट गहराने लगा है। जोधपुर शहर में आज रह रह कर बिजली कटौती से आमजन परेशान हुआ। गर्मी और उमस की मार के बीच बिजली कटौती ने लोगों को बेचैन कर रखा है।

प्रदेश में शुक्रवार से एक बार फिर बिजली की कटौती शुरू हो गई है। 5 मई से गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली की डिमांड 14503 मेगावाट पहुंच गई है। बिजली की औसत उपलब्धता 11558 मेगावाट है। इससे राज्य में करीब 3 हजार मेगावाट बिजली अधिकतम डिमांड से कम पड़ गई है। ऐसे में गांवों में अघोषित रूप से 3 से 5 घंटे की बिजली कटौती हो रही है।

चार दिन से मिल रही थी राहत

मौसम में बदलाव, विंड पावर मिल और बिजली की डिमांड में कुछ कमी के चलते पिछले 4 दिन से कटौती में कुछ राहत थी। गर्मी बढऩे के साथ ही बिजली की डिमांड एक बार फिर बढ़ गई। मौसम विभाग ने भी लू और हीट वेव चलने की आशंका जताई है। ऐसे में शुक्रवार से ही घोषित और अघोषित बिजली कटौती का सामना बिजली उपभोक्ताओं को करना पड़ रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: