जोधपुर, बरकतुल्ला खां स्टेडियम जोधपुर के उन्नयन एवं पुनरूद्धार को गति प्रदान करने के प्रयास में आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत,शहर विधायक मनीषा पंवार, जोधपुर जिला प्रशासन एवं जेडीए अधिकारियों के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को बरकतुल्ला खां स्टेडियम का निरीक्षण करते हुए कन्सलटेंट को आवश्यक सुझाव दिए गए।

संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह व जिला प्रशासन, जेडीए आयुक्त कमर चौधरी, कन्सलटेंट के साथ आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत द्वारा संयुक्त बैठक में स्टेडियम को भव्यता, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के मैच करवाने की संभावनाओं एवं स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर समस्त आवश्यक व उपयोगी कदम उठाने हेतु लगभग 3 घंटें बैठक करते हुए कई आवश्यक निर्णय लिए गए।

वैभव गहलोत द्वारा स्टेडियम के उत्तरी ब्लॉक का गहनता से निरीक्षण करने के दौरान मिडिया रूम एवं अन्य सिविल वर्क के संबंध में अधिकारियों एवं कन्सलटेंट को उपयोगी सुझाव एवं राय दी गई। गहलोत ने स्टेडियम के पुनरूद्धार संबंधित सभी कार्य को त्वरित रूप से निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण गुणवत्ता और मापदण्डों के अनुसार पूर्ण करने पर बल दिया। मीडिया से बात कतरे हुए वैभव गहलोत ने कहा कि स्टेडियम के साउथ पवेलियन के सिविल वर्क हेतु लगभग 5 करोड़ का टेंडर जारी कर दिया गया। गहलोत ने बताया कि स्टेडियम को बीसीसीआई माप-दण्ड़ों के अनुसार पुराने पिच व घास को हटाते हुए नए सिरे से पिच व घास का निर्माण करवाया जाएगा। स्टेडियम के पिच की स्थिति तथा मैदान की रूप-रेखा पर चर्चा करते हुए वैभव गहलोत ने बताया कि स्टेडियम के उन्नयन एवं पुनरूद्धार कार्यां में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा जिससे बीसीसीआई के मापदण्डों के आधार पर जोधपुर का यह स्टेडियम पूर्ण रूप से खरा उतर सके। उन्होंने बताया कि आरसीए का पहला लक्ष्य स्टेडियम को तैयार करवाने के साथ ही घरेलू क्रिकेट मैचों की मेजबानी करना है।
बरकतुल्ला खां स्टेडियम में वैभव गहलोत अध्यक्ष आरसीए, शहर विधायक मनीषा पंवार, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह,आयुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण कमर चौधरी,नगरनिगम आयुक्त अमित यादव,जीएस संधू सलाहकार आरसीए, महेन्द्र शर्मा सचिव आरसीए,संयुक्त सचिव महेन्द्र नाहर, के निमावत कोषाध्यक्ष आरसीए,चीफ क्यूरेटर आरसीए तापोस चटर्जी, राजीव खन्ना वाईस प्रेसिडेंट राजस्थान रॉयल्स, उपसचिव राकेश कुमार शर्मा, उपायुक्त रोहित कुमार,निदेशक अभियांत्रिकी एलआर विश्नोई, एसई जेडीए महेन्द्र पंवार, उप आवासन आयुक्त आरएचबी के एस चौधरी, जिला खेल अधिकारी, प्रतिनिधि मुख्य संरक्षक आरसीए,आरसीए मीडिया प्रभारी मनीष शर्मा तथा तरूण शर्मा मय टीम मौजूद थे।