Doordrishti News Logo

भारत विकास परिषद ने किए सेवा कार्य

जोधपुर,भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा इस गर्मी में शनि अमावश्या से सेवा कार्य किए जा रहे हैं। अध्यक्ष अर्चना बिड़ला और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि भारत विकास परिषद मुख्य शाखा की ओर से ग्राम जाजीवाल धोरा बनाड़ में भीषण गर्मी को देखते हुए लगातार चौथे दिन वन्य जीवों, पशु-पक्षीयों हेतु पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई। भगवान परशुराम जयंती और आखातीज के अवसर पर गांव के मंदिर में हिरण, नीलगाय के बच्चों तथा खरगोशो को हरा चारा और चने खिलाये गये।

भारत विकास परिषद ने किए सेवा कार्य

इस अवसर पर परिषद की अध्यक्ष अर्चना बिड़ला,आईटी प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी डॉ प्रभात माथुर,उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला, सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा, सह सचिव अजय माथुर,दिनेश शर्मा, मधु बिड़ला, सूर्यप्रकाश शर्मा, हर्ष कुमारी,कैलाश विश्नोई, तोशिनी, पूर्वाशी सिसोदिया आदि ने सेवायें दी। सहसचिव अजय माथुर ने बताया की बीआरबिड़ला स्कूल में परिषद द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प में 15 यूनिट रक्तदान करवाया। राम-जानकी विवाह के उपलक्ष में परिषद द्वारा ठन्डे शर्बत की मनुहार की गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: