मथुरादास माथुर अस्पताल में ब्लड बैंक में छत गिरी, कलेक्टर ने लिया संज्ञान
जोधपुर,शहर के मथुरादास माथुर अस्पताल के ब्लड बैंक के कम्पोनेन्ट लैब की छत गिरने की घटना का संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने उपखंड अधिकारी जोधपुर सुरेंद्र राजपुरोहित को तुरन्त अस्पताल जाकर घायलों के उपचार व उचित सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जोधपुर उपखंड अधिकारी सुरेंद्र राजपुरोहित ने तुरन्त अस्पताल पहुंचकर घायलों का सिटी स्केन करवाया तथा उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने उपस्थित चिकित्सकों से घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों के अनुसार सभी की हालत स्थिर है।
उल्लेखनीय है कि जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के बल्ड बैंक के कम्पोनेन्ट लैब की छत सोमवार को अचानक गिर गई जिससे अस्पताल के दो कार्मिक घायल हो गए, अस्पताल में आए मरीजों को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews