Doordrishti News Logo

विधानसभा चुनाव के लिए संवाद यात्रा शुरू, 29 को आएगी जोधपुर

आम आदमी पार्टी की प्रेस वार्ता

जोधपुर, दिल्ली और बाद में पंजाब में सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी अब राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू करेगी। इसके लिये संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन 24 अप्रेल से किया जायेगा, जो 29 अप्रेल को जोधपुर आयेगी। यह जानकारी आज प्रदेश कार्यसमिति के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र यादव ने संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होने बताया कि आम आदमी पार्टी के राजस्थान चुनाव प्रभारी विधायक विनय मिश्रा राजस्थान में करेगे संवाद यात्रा जो 24 अप्रेल को भरतपुर से शुरू होगी और 29 अप्रेल को जोधपुर पहुंचेगी। राजस्थान प्रभारी विधायक विनय मिश्रा इस दिन सर्किट हाउस में आम पार्टी केे संभाग की 33 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे। इसी दिन कांग्रेस, भाजपा और अन्य पार्टियों को छोडक़र आप की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं को भी सदस्यता दिलायी जायेगी।

उन्होने बताया कि जोधपुर में होने वाले कार्यक्रम के लिये अशोक भाटी को समन्वयक बनाया गया है और पार्टी के वरिष्ठ नेता जबरसिंह राजपुरोहित और अन्य कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जुटे हुए हैं। उन्होने बताया कि आप पार्टी अपने विकासशील मुद्दों और जनहित के मुद्दों के आधार पर राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और विधानसभा चुनाव में चमत्कारी परिणाम देगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: