Doordrishti News Logo

हत्यारा लूट के इरादे से बहला फुसलाकर ले गया, गिरफ्तार

  • ज्वैलर अपहरण एवं हत्याकांड
  • शव का कराया मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम
  • पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासन को सौंपा
  • लूटी गई कार और जेवरात आदि बरामदगी के प्रयास में जुटी पुलिस
  • पूरे घटनाक्रम के लिए गहन पूछताछ जारी

जोधपुर, शहर के आशापूर्णा सिटी बोरानाडा से ज्वैलर अनिल सोनी को बुधवार की रात में बहला फुसला कर अपहरण करने और हत्या के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। उससे अब गहन पूछताछ की जा रही है। हत्या लूट के इरादे से करना आरंभिक तौर पर सामने आ रहा है। उससे अब लूटी गई ज्वैलर की कार और लाखों के आभूषण बरामदगी के प्रयास चल रहे है।

इधर इस घटना के विरोध में जोधपुर के ज्वैलरों ने आज सुबह मथुदादास माथुर अस्पताल में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने और मृतक परिवार के आश्रितों को राज्य सरकार से मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया। ज्वैलरों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल की मोर्चरी पर पहुंचे। जहां समझाइश कर मामला शांत करवाया गया। दोपहर में परिजन शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हो गए। पुलिस ने दोपहर में शव का मेउिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सुपुर्द कर दिया।

इंडिया बुलियन्स एंड ज्वैलर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन सोनी के अनुसार जिला प्रशासन को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया गया है। मांगों पर सहमति बनने पर शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए स्वर्णकार समाज राजी हुआ। मामले में उच्च स्तरीय जांच का आश्वासन दिए जाने के साथ मृतक परिवार के आश्रितों को राजकीय सहायता के लिए भी प्रशासन ने कहा है।

डीसीपी वंदिता राणा ने बताया कि प्रकरण में अपहरण एवं हत्या के आरोपी राजू माली पुत्र छगनलाल माली को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरंभिक तौर पर हत्या की वजह लूट का इरादा सामने आया है। फिलहाल उससे गहन पूछताछ की जा रही है। वह उसे कैसे और किन किन रास्तों से लेकर जाने के साथ बीच में क्या किया, इस बारे में अभी पूछताछ चल रही है। इसमें कई प्रश्नों के हल पुलिस ढूंढने में लगी है।

ज्वैलर पाल बालाजी मंदिर के सामने बालाजी नगर निवासी अनिल सोनी पुत्र भंवर लाल सोनी की एक दुकान चामुण्डा ज्वैलर्स के नाम से आशापूर्णा सिटी पाल में है। जहां से बुधवार की शाम साढ़े छह बजे वह राजू माली नाम के शख्स के साथ अपनी ही कार क्रेटा में निकला था। रात साढ़े आठ बजे पिता ने फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया था और कार की लोकेशन पाली जिले में एक टोल नाका पर आई थी। जहां पर नाके पर वह कार को बेरियर तोडक़र निकलते देखा गया था। मोबाइल पर मिले संदेश से पिता भंवरलाल ने पुलिस को रात में पुत्र अनिल के अपहरण की सूचना दी थी। जिस पर पुलिस रात में ही हरकत में आ गई थी और गाड़ी का बराबर पीछा करती रही। गुरूवार की सुबह उदयपुर जिले के रणकपुर में मग्घा घाटा में अनिल का अर्धजला शव मिला था। बाद में परिजन ने ही उसकी पहचान की थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025

चुटकियों में धुलने लगी ट्रेन,भगत की कोठी में लगा ऑटोमेटिक कोच वाशिंग प्लांट

November 19, 2025