पानी को सियासत का टूलकिट न बनाएं गहलोत जी – शेखावत

  • जल जीवन मिशन को लेकर मुख्यमंत्री के पीएम को लिखे पत्र पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार
  • बोले आप इच्छाशक्ति तो दिखाइए, मिशन समय पर ही पूरा होगा

जयपुर, जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा जल जीवन मिशन की समय सीमा बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र पर पलटवार किया है। शेखावत ने कहा कि गहलोत जी अचानक आपको जल जीवन मिशन के समय पर क्रियान्वयन की याद आ रही है। आपको समय पर केंद्र से आर्थिक समेत सभी संभव सहायता प्रदान की गई। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पानी को सियासत का टूलकिट न बनाएं।

बुधवार रात सिलसिलेवार ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर अपनी सुस्ती केंद्र पर थोपने के बजाय आप मुझसे चर्चा कर लेते। मैं भी राजस्थान से हूं, आपके बराबर ही मुझे मरुभूमि की स्थिति-परिस्थिति का पता है।

शेखावत ने पूछा कि लॉकडाउन क्या आपके लिए ही था? अधिकतर राज्यों में मिशन की गति अपेक्षित है, राजस्थान में ही लेटलतीफी क्यों? केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य के भोले-भाले लोग पानी पर सवाल पूछते हैं। उन्हें बताएं कि जल राज्य का विषय है और राजस्थान में जल वितरण आपकी जिम्मेदारी है। आप इच्छाशक्ति तो दिखाइए मिशन समय पर ही पूरा होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews