प्लास्टिक एडवोकेसी पोस्टर प्रतियोगिता में बीकानेर एवं जोधपुर के स्काउट गाइड विजेता
भारत स्काउट व गाइड सेंट्रल एवं वेस्टर्न रीजन द्वारा संचालित प्रोजेक्ट प्लास्टिक टाइड टर्नर चैलेंज के तहत प्लास्टिक के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले विकल्पों तथा प्लास्टिक से मुक्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कागज व कपड़े के थैले बनाना प्लास्टिक के विकल्पों के उपयोग, रीसाइक्लिंग के माध्यम से अपने फीडबैक को पोस्टर प्रतियोगिता में संजोया जाना था।
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस युवा प्रतियोगिता में राजस्थान स्काउट गाइड जिला श्रीगंगानगर के राजकीय महाविद्यालय सूरतगढ़ के रोवर विक्रम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार यूनिट लीडर की प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुडाला की वरिष्ठ अध्यापिका गाइड कैप्टेन कांता शर्मा ने प्रथम एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रोहिचाखुर्द की यूनिट लीडर शशि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर राजस्थान को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेंद्र सिंह भाटी, सुयश लोढा, सीओ गाइड मोनिका यादव मैसेंजर ऑफ पीस कोऑर्डिनेटर अंग्रेज सिंह एवं कुलदीप शर्मा ने विजेताओं को बधाई प्रेषित की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews