Doordrishti News Logo

चांदपोल जोगमाया मंदिर में विधिवत घट स्थापना

स्कूली बालिकाओं ने आमजनों को किया तिलक

जोधपुर, चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में शहर परकोटे की ओट में चांदपोल दरवाजे के निकट प्राचीन जोगमाया मंदिर में पूरे विधि विधान से घट स्थापना की गई। इस अवसर पर मंदिर के पास चांदपोल आदर्श विद्या मंदिर स्कूल की बालिकाओं ने दर्शनाथियों व राहगीरों को कुंकूम तिलक कर नव संवत्सर की बधाई दी।

मंदिर व्यस्थापक राजकुमार जोशी ने बताया कि शहरपनाह से सटे ऐतिहासिक जोगमाया मंदिर में शनिवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन पंडित अश्विनी ओझा पूरे विधि विधान पूर्वक घट स्थापना व विशेष पूजन करवाया। इस दौरान ओमप्रकाश शर्मा व प्रशांत गोल्डी ने घट स्थापना की।

इस पर मंदिर के समक्ष आदर्श विद्या मंदिर,चांदपोल की बालिकाओं ने प्रतिवर्ष की तरह दर्शनाथियों और राहगीरों को कुंकूम तिलक कर आज से शुरू हुए नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी। इस दौरान स्कूल की शिक्षिकाएं जयश्री,मुनमुन और नीलाक्षी भी मौजूद थीं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: