Doordrishti News Logo

जोधपुर, जोधपुर रेल मंडल ने कार्यपालन के क्षेत्र में उत्तर पश्चिम रेलवे की सम्पूर्ण कार्यकुशलता रनरअप शील्ड सहित 11 शील्ड प्राप्त की है। यह शील्ड लेकर जयपुर से जोधपुर लौटने पर शनिवार को डीआरएम गीतिका पाण्डेय सहित अन्य रेल अधिकारियों को रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें और अन्य अधिकारियों को फूलों की माला से लाद दिया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश ने एक दिन पहले जयपुर में आयोजित एक समारोह में सम्पूर्ण कार्यकुशलता रनरअप शील्ड जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय को प्रदान की थी।

इसके साथ ही जोधपुर रेल मंडल द्वारा 10 क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए जीती गई शील्ड भी जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय तथा शाखा अधिकारियों को प्रदान की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय द्वारा वर्ष 2019-20 के कार्य निष्पादन के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर चारों मंडलों के विभिन्न विभागों को विजेता शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया था। समारोह में जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय के नेतृत्व में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल को वाणिज्य विभाग की सर्वश्रेष्ठ यात्री सुविधा एवं सफाई शील्ड जोधपुर रेलवे स्टेशन के लिये, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मुकेश कुमार मीणा को इंजीनियरिंग विभाग की ट्रेक शील्ड, कार्य व पुल शील्ड, इंजीनियरिंग विभाग की सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर विजय चौधरी को बिजली विभाग ऊर्जा सरंक्षण शील्ड, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज व वैगन) रवि मीणा को कैरिज व वैगन शील्ड संयुक्त रुप में तथा सर्वश्रेष्ठ रैक अनुरक्षण शील्ड, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक गजराज सिंह चारण को परिचालन विभाग की समयपालन शील्ड तथा परिचालन सम्पूर्ण कार्यकुशलता शील्ड तथा वरिष्ठ मंडल संकेत व दूरसंचार इंजीनियर अनुज कुमार तायल को दूरसंचार विभाग की संकेत शील्ड संयुक्त रुप से महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश द्वारा प्रदान की गई थी। समारोह में व्यक्तिगत पुरस्कार कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत वर्चुअल रुप में प्रदान किए गए थे। यह सभी शील्ड लेकर डीआरएम गीतिका पांडेय व अन्य अधिकारी आज सुबह जयपुर से जोधपुर ट्रेन में लेकर आए। यहां जोधपुर पहुंचने पर रेलवे स्टेशन पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। बैंड बाजों की धुन पर उनका माल्यार्पण कर व बुके भेंट कर स्वागत किया गया।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026