न्यू हाईकोर्ट में आतंकी घुसे और की फायरिंग! पुलिस प्रशासन दौड़ा
मॉक ड्रिल
जोधपुर, पाली रोड झालामंड के नजदीक न्यू हाईकोर्ट में बुधवार को आतंकियों के घुसने और फायरिंग की घटना ने पुलिस को दौड़ा दिया। आस पास का एरिया सील करने के साथ वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। पुलिस के खोजी कुत्तों के साथ ही क्यूआरटी और आरएसी के जवानों को लगाया। घंटे भर तक ड्रामा चलता रहा। बाद में पता लगा कि यह एनएसजी की तरफ से कराया गया मॉक ड्रिल था। तब पुलिस ने सांस में सांस ली।
जानकारी के अनुसार बुधवार को झालामंड स्थित न्यू हाईकोर्ट में शाम को आतंकियों के घुसने और फायरिंग की सूचना मिलने पर पुलिस दौड़ पड़ी। पास नजदीक में आया कुड़ी पुलिस थाना से थानाधिकारी सुमेरदान सबसे पहले वहां पहुंचे। बताया गया कि महज कुछ ही मिनटों में वे सबसे पहले वहां पहुंच गए। इसके बाद एसीपी बोरानाडा जेपी अटल के साथ अन्य अफसर वहां पहुंचे।
इधर हाईकोर्ट में आतंकी के घुसने और फायरिंग की सूचना के बाद अलर्ट मोड़ पर आई पुलिस ने तुरंत ही आस पास के रास्ते को सील करवाया और एंबुलैँस आदि को बुलाया गया। ग्रीन कोरिडोर बनाकर रास्ता खुलवाया गया। क्यूआरटी और आरएसी के जवानों चारों तरफ से हाईकोर्ट की घेराबंदी कर दी। बाद मेें हाईकोर्ट से फायरिंग कर रहे आंतकियों का बड़ी ही सूझबूझ के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार बाद में पता लगा कि यह मॉक ड्रिल ही था। जो नेशनल सिक्युरिटी गार्ड एजेेंसी की तरफ से करवाया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews