अवैध बजरी से भरे ट्रेलर ने लील दी तीन जिंदगियां
- बेलगाम बजरी माफिया
- जोधपुर से नागौर की तरफ जा रहा था
- काली बेरी रोड पर हुआ हादसा
जोधपुर, शहर में अवैध रूप से बजरी का खनन आज भी जारी है। बजरी माफिया अपने मुनाफे के लिए गाड़ी को चलाते वक्त पुलिस के डर से लोगों की जान को जोखिम कई बार डाल चुके है। बुधवार की सुबह भी ऐसा ही हुआ। जोधपुर से नागौर की तरफ जा रहे एक अवैध बजरी से भरा ट्रेलर पलटी खाने के बाद बाइक सवार तीन मजदूरों पर गिर गया। बजरी और ट्रेलर के नीचे दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। दोपहर तक मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे थे। मजदूर आसपास के एरिया के रहने वाले होने की संभावना जताई गई है। सूचना पर सूरसागर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई की। बजरी को हटाने पर तीन श्रमिक नीचे दबे मिले। तत्काल अस्पताल भेजा गया। मगर तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि सुबह छह से सात बजे के बीच में इस दुर्घटना की जानकारी हुई। बजरी से भरा ट्रेलर नागौर की तरफ जा रहा था। तब कालीबेरी रोड पर पहुंचने पर वह अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इसके पलटी खाने के साथ पास में एक बाइक पर चल रहे तीन श्रमिक बजरी और ट्रेलर के नीचे दब गए। पुलिस ने वहां पहुंच कर बजरी को हटवाने के साथ ट्रेलर को सीधा करवाया तो तीन श्रमिक दबे मिले। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हालांकि अस्पताल भेजने पर डॉक्टर ने भी मृत बता दिया।
थानाधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। यह लोग आस पास के एरिया के हो सकते हैं। पहचान के प्रयास करवाए जा रहे हैं। शहर में सुबह के समय बजरी माफिया ज्यादा सक्रिय रहते हैं। वे अवैध रूप से बजरी का लदान भारी वाहनों में करने के साथ पुलिस से बचने के चक्कर में गाडिय़ां दनदनाते चलाते है। पहले भी ऐसे हादसों में लोगों की जानें जा चुकी है। बासनी, सांगरिया, बनाड़ और महामंदिर इलाके में मौते हो चुकी हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews