नए टर्मिनल का विस्तारीकरण तय समय पर पूर्ण करें- शेखावत

  • केंद्रीय मंत्री ने की जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कार्यों की समीक्षा
  • मारवाडी हॉर्स शो समेत शहर के कई कार्यक्रमों में हुए शामिल

जोधपुर, स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण, नए टर्मिनल सहित अन्य विकास के कार्यों को तय समय में गुणवत्तापूर्वक  करवाने का निर्देश दिए हैं। शनिवार को केंद्रीय मंत्री ने जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई अड्डा सलाहकर समिति की बैठक में एयरपोर्ट विस्तार कार्य की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जोधपुर का सांसद बनने के पहले दिन से एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रयास कर रहा हूं। केंद्र में भाजपा सरकार होने से सुविधा विस्तार में आसानी है।

शेखावत ने कहा कि मैं नए टर्मिनल के विस्तारीकरण को नियत समय पर पूरा होते देखना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि देश के हवाई नक्शे में जोधपुर की अपनी पहचान बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। शेखावत ने यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा करने और फ्लाइट्स की संख्या को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी सुझाव प्रस्तुत किए।

नए टर्मिनल का विस्तारीकरण तय समय पर पूर्ण करें- शेखावत

शेखावत पोलो ग्राउंड में ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी की ओर से आयोजित मारवाड़ी हॉर्स शो- 2022 में शामिल हुए। उन्होंने पूर्व सांसद गज सिंह के साथ हॉर्स शो देखा और विविध प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अश्व को पुरस्कृत किया। पूर्व सांसद गज सिंह ने सोसायटी की ओर से शेखावत का स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने रसाला रोड स्थित होटल रॉयल इन के शुभारंभ समारोह में भाग लिया। उन्होंने होटल का फीता काट कर शुभारंभ किया। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी कार्यक्रम में मौजूद थे। शेखावत की पत्नी नोनद कंवर भी इस दौरान मौजूद थी।

शेखावत शाम को महावीर पब्लिक स्कूल में जनमंगल संस्था और जीतो जोधपुर के उड़ान 2.0 कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews