कार हटाने की बात पर फायरिंग का मामला
- जिस दिन फायरिंग की उस दिन था अर्धनग्न
- पुलिस की भनक लगने पर भागा अर्धनग्न हालत में
- पांच किलोमीटर तक पीछा कर मुख्य आरोपी सहित साथी गिरफ्तार
- अब तक तीन गिरफ्तार
जोधपुर, शहर के माता का थान स्थित रावला बेरा, गली नंबर 2 में 7 मार्च को बीच रास्ते खड़ी कार को हटाने की बात पर उपजे विवाद के बाद दिन दहाड़े फायरिंग कर एक क्षेत्रवासी को घायल करने के मामले में फरार चल रहे बदमाशों में से दो बदमाशों को भोजासर से गिरफ्तार किया है। इसमें फायरिंग करने का मुख्य आरोपी शामिल है। 7 मार्च को फायरिंग के दिन वह अर्धनग्न हालत में था, गुरूवार की अलसुबह पुलिस ने जब दबिश दी तो वह साथी संग भाग निकला। पांच किलोमीटर तक अर्धनग्न हालत में भागता रहा। आखिरकार पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। अब प्रकरण में कार, वारदात में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के साथ शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है। प्रकरण में अब तक तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।
पुलिस आयुक्त नवज्योति गोगोई व उपायुक्त पूर्व भुवन भूषण यादव ने दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की वारदात को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस आयुकत पूर्व नाजिम अली के निर्देशन में एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दीवाकर के निकट सुपरविजन में माता का थान थानाप्रभारी निशा भटनागर ने आसूचना संकलन करने के साथ ही अन्य तकनीकी जानकारी जुटाते हुए उक्त मामले में फरार चल रहे बदमाश पाली जिले के रोहिट थानान्तर्गत विश्नोईयों की ढाणी, जम्भेश्वर नगर कलाली निवासी कुलदीप उर्फ पिन्टू पुत्र रामनिवास विश्नोई और इसी क्षेत्र में रहने वाले उसके साथी राकेश पुत्र भंवराराम विश्नेाई को बापर्दा गिरफ्तार किया है।
बदमाशों को पांच किलोमीटर पीछा कर दबोचा
माता का थान थानाप्रभारी निशा भटनागर ने बताया है कि फायरिंग का मुख्य आरोपी कुलदीप उर्फ पिन्टू व राकेश भोजासर थानान्तर्गत सरहद गांधी सागर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां छुपे हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने जब वहां पर दबिश दी तो आरोपी भनक लगने से पहले ही फरार हो चुके थे। पुलिस टीम ने आरोपियों का पांच किलोमीटर दौड़ कर पीछा किया और पकड़ लिया।
कुलदीप के खिलाफ दस प्रकरण दर्ज
थानाप्रभारी निशा भटनागर ने बताया है कि कुलदीप उर्फ पिन्टू विश्नेाई के खिलाफ जोधपुर कमिश्नरेट के सरदारपुरा,शास्त्रीनगर,कुड़ी, बासनी, देवनगर व रातानाडा थानो में करीब 10 मामले दर्ज हो रखे हैं। सभी मामले वाहन चोरी से संबंधित हैं। राकेश विश्नोई के खिलाफ जयपुर के जवाहर सर्कल थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। उसके खिलाफ चित्तौडगढ़ के चंदेरिया थाने में भी मामला दर्ज है। राकेश के खिलाफ रोहिट थाने में भी एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज है।
अर्धनग्न हालत में भागा
मुख्य आरोपी राकेश विश्रोई ने 7 मार्च को जब फायरिंग की थी तब वह अर्धनग्न हालत में था। गुरूवार की सुबह जब पुलिस उसे पकड़ऩे गई तो वह भनक लगने पर भाग गया। उस वक्त भी शरीर पर शर्ट नहीं पहनी हुई थी।
यह है मामला
रावला बेरा गली नंबर 2 निवासी अशोक कुमार पुत्र मोहनलाल माली ने 7 मार्च को थाने में दी रिपोर्ट में बताया था कि उसके मकान का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके चलते निर्माण सामग्री लेकर एक ट्रेक्टर गली में आया था। इस दौरान बीच रास्ते में खड़ी कार को हटाने को लेकर उपजे विवाद के बाद सुखदेव थोरी के यहां आए चार बदमाश क्षेत्रवासियों से उलझने लगे। इसी बीच एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर तीन-चार फायर कर दिए। जिससे वहां खड़े क्षेत्रवासी संतोक सिंह परिहार घायल हो गए। गोली उन्हें छूकर निकल गई। ज्ञात रहे कि उक्त मामले में पूर्व में सुखदेव थोरी को गिरफ्तार किया गया था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews