Doordrishti News Logo

जोधपुर,चिकित्सा विभाग वार्षिक निविदा,ठेका कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर डॉ.एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन ठेके पर कार्यरत करीब दो हजार ठेका कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर उतर गए। संयोजक तेजपाल ने बताया कि ठेका कर्मचारियों को संविदा या एमआरएस के माध्यम से भर्ती कर ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई है। शुक्रवार से प्रदेश भर में समस्त मेडिकल कॉलेज द्वारा हो रही अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार में सम्मिलित होते हुए शुक्रवार से अनिश्चिकालीन सामूहिक अवकाश पर रहे। इससे प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर काफी प्रतिकूल असर पड़ेगा। वर्षों से ठेका प्रथा से आहत हो रहे ठेके पर लगे कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उनका शोषण किया जाता है जिसके चलते उनके खातों में आने वाले वेतन का कुछ हिस्सा कमीशन के लिए ले लिया जाता है, जबकि मेहनत ठेकाकर्मी करता है। इसलिए ठेका कर्मियों ने मांग की है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रशासन एमआरएस या संविदा पर लेकर ठेकेदारों के चंगुल से आजाद कराए। अनिश्चिकालीन हड़ताल के चलते अस्पतालों में फार्मासिस्ट,कम्प्यूटर ऑपरेटर, सफाईकर्मी, टैक्नीशियन, ऑक्सीजन प्लाण्ट पर कार्यरत ठेका कर्मी शामिल हुए।