केंद्रीय मंत्री शेखावत का डोटासरा पर निशाना, बोले स्कूल में सही पढ़ाई करनी थी

जयपुर/जोधपुर, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने एकबार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर निशाना साधा। शेखावत ने कहा कि डोटासराजी को स्कूल में सही पढ़ाई करनी थी और एक परिवार द्वारा चलाए गए पाठ्यक्रम से दूर रहना था।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अच्छे से पढ़े होते तो उन्हें पता होता कि राजस्थानी स्वाभिमान के महायोद्धा महाराणा प्रताप का अकबर के खिलाफ संघर्ष सत्ता के लिए नहीं था। शेखावत ने कहा कि ये भी हो सकता है कि उन्हें पता हो, लेकिन गहलोत जी ने उनसे कहा हो कि पराक्रमी महाराणा को नहीं हमलावर अकबर को महान बताना है। और अंत में गांधी परिवार के जयकारे लगवाने हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews