संभाग स्तरीय अमृता हाट समिति की बैठक आयोजित

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा की अध्यक्षता में संभागीय स्तरीय अमृता हाट आयोजन की विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए बैठक आयोजित की गई। संभागीय आयुक्त डॉ शर्मा ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से हाट आयोजन से संबंधित अपेक्षित सहयोग एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी एवं उनके उत्पादों की बिक्री व मार्केटिंग को विभाग के स्तर से समुचित समर्थन उपलब्ध करवाने के लिए संभाग स्तर पर सात दिवसीय षष्ठम् अमृता हाट का आयोजन 20-26 फरवरी तक अरबन हाट परिसर, पाली रोड में संभाग स्तरीय अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है।

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित सामग्री के प्रदर्शन एवं विपणन के लिए हाट में राज्य के विभिन्न जिलों से स्वयं सहायता समूह, जिले की आर्टिजन कार्ड धारक महिलाओं व अन्य ग्रामीण इकाईयों के उत्पादों की लगभग 80 स्टॉल्स लगाई जायेगी। मेले में भाग लेने वाली स्वयं सहायता समूह सदस्यों को विभाग की ओर से निःशुल्क स्टॉल्स, आवासीय व्यवस्था, भोजन एवं यात्रा भत्ता उपलब्ध करवाया जायेगा।

अमृता हाट का समय प्रातः 10.00 बजे से रात्रि 09.00 बजे तक होगा जिसमें प्रवेश निःशुल्क होगा। हाट में प्रतिदिन न्यूनतम 500 रूपये तक के उत्पाद क्रय करने पर तीन विजेताओं को 500, 300 व 200 रूपये का ईनामी कूपन की व्यवस्था होगी जिसमें प्रतिदिन लक्की ड्रॉ से 3 विजेताओं का चयन कर 500, 300 व 200 रूपये की निःशुल्क खरीददारी विभाग द्वारा कूपन पर लिखी शर्तो अनुसार करवाई जायेगी।

उन्होंने बताया कि अमृता हाट में विभागीय महिला स्वयं सहायता समूहों व राजविका द्वारा गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद, वस्त्र उत्पाद, मार्बल की कलात्मक वस्तुएं आदि के हस्तनिर्मित उत्पाद, दरियां व चद्दरें, बाडमेर की अजरख प्रिण्ट चद्दरें, अंथाना की मिर्ची का आचार उपलब्ध रहेंगे। ये सभी उत्पाद विभिन्न वेरायटी व पर्याप्त मात्रा में उचित मूल्य पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे। मेले में फूड कोर्ट की भी सुविधा रहेगी।

उन्होंने बताया कि हाट में विभिन्न प्रतियोगिताए, व्याख्यान, सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी करवाई जायेगी। महिलाओं की विशेष रूचि के अनुरूप मेहन्दी लगवाने की व्यवस्था भी होगी। मेले परिसर में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये दिवसवार विभिन्न प्रतियोगिताएं विद्यालयों के माध्यम से आयोजित करवाई जायेगी। स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद गुणवत्तायुक्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। हाट में राजस्थान सरकार द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत जारी दिशा-निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में नगर निगम दक्षिण के आयुक्त अरूण कुमार पुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम एम एल नेहरा, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम हरफूल सिंह, जिला रसद अधिकारी प्रथम अनिल पंवार, जिला उद्योग अधिकारी प्रीति गुर्जर, जिला प्रबंधक आरएसएलडीसी विकास लोहार, सांख्यिकी अधिकारी अशोक कुमार सोनगरा के साथ विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews