डीआरएम ने किया जोधपुर-जैसलमेर रेल खंड पर सुरक्षा निरीक्षण
जोधपुर, मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने गुरुवार को जोधपुर- ओसियां रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया और रेलवे ट्रैक व सिग्नल प्रणाली सहित अन्य सुरक्षा मानकों की जांच की।
पांडेय ने जोधपुर से जैसलमेर खंड पर करवाए जा रहे हैं रेल विद्युतीकरण के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और बाद में ओसिया रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने स्टेशन के पैनल रूम में सुरक्षा उपकरणों की जांच की तथा समपार फाटक संख्या 38 पर सेफ्टी ड्राइव का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर लगे अग्निशामक यंत्रों की जांच की और इस संबंध में उपस्थित स्टाफ की दक्षता भी जांची तथा यात्री सुविधाओं में वृद्धि और स्टेशन पर सफाई के माकूल बंदोबस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत कुमार मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय मुकेश मीणा) व अनेक अधिकारी मंडल रेल प्रबंधक के साथ निरीक्षण में उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews