भोपालगढ़ एसडीएम के समर्थन में उतरे लोग
एसडीएम को फटकार का मामला
जोधपुर, जिले में भोपालगढ़ उपखंड अधिकारी को फटकार का मामला अब तूल पकडऩे लगा है। एसडीएम के समर्थन में लोग सड़क़ पर उतर आए और जन प्रतिनिधियों द्वारा लगाई गई फटकार को लेकर विरोध जताया है। लोगों का कहना है कि जन प्रतिनिधियों को ऐसी अशोभनीय बात नहीं कहनी चाहिए।आमजन ने इसको अपना खुद का अपमान बताते हुए आज भोपालगढ़ एसडीएम कार्यालय के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और पाली सांसद पीपी चौधरी ने भरी बैठक में भोपालगढ़ एसडीएम को जमकर फटकार लगाई। भोपालगढ एसडीएम ने गणतंत्र दिवस समारोह में पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की प्रशंसा में कह दिया था कि वर्तमान सांसद क्षेत्र में नजर नहीं आते जबकि पूर्व सांसद यहां हर कार्य में मौजूद रहते हैं।
इस पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने मीटिंग में शनिवार को एसडीएम हवाई यादव को जबरदस्त लताड़ लगाई। तब सांसद पीपी चौधरी ने यह कह डाला कि जूते चाटने का इतना शौक है तो पार्टी जॉइन कर लो। गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एसडीएम को फटकार लगाते हुए कहा-आप पब्लिक प्रोग्राम में खड़े होकर सांसद को पासिंग मार्क्स दे रहे हो? फिर भी आप नौकरी कर रहे हो? आपकी हिम्मत कैसे हुई? सरकारें बदलती रहती हैं। यह सरकार भी साल भर बाद बदल जाएगी। तुम्हें अभी बीस साल नौकरी करनी है। उन्होंने बैठक के दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को तुरंत एक्शन लेने को भी कहा।
जनता ने सांसदों के खिलाफ किया प्रदर्शन
शनिवार को बैठक में लताड़ लगाने की बात सामने आने पर रविवार को भोपालगढ़ की जनता ने नाराजगी जताई और अशोभनीय भाषा के प्रयोग पर माफी मांगने की बात कही। बाद में जनता को समझाइश कर मामला शांत कराया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
