जेल से बंदी ने भेजा प्रहरी को, प्रहरी चाय की होटल से लाया अफीम का दूध

ड्यूटी पर जूतों में अफीम का दूध ले जाते पकड़ा गया, 95 ग्राम अफीम का दूध बरामद

जोधपुर, केंद्रीय कारागार एक बार फिर सुर्खियों में है। जेल में समय समय पर चलने वाली आकस्मिक जांच में कई बार अवांछिय साम्रगी पकड़ी जाती रही है। यह सामग्रियां खुद जेल के कार्मिक पहुंचाते हैं या नहीं इसका आज तक किसी ने खुलासा नहीं किया। मगर सोमवार को इसका एक ठोस सबूत मिल गया जब एक जेल प्रहरी खुद ही बंदी के इशारे पर अफीम का दूध ले जाते जांच में पकड़ा गया।

उसने अपने दोनों जूतों में अफीम का दूध पॉलिथिन की थैलियों में भर रखा था। आरएसी के कंपनी प्लॉटून ने उसे चेकिंग में पकड़ लिया। उसके पास से 95 ग्राम अफीम का दूध मिला है। यह अफीम का दूध एक बंदी के कहे अनुसार वह जेल परिसर के नजदीक बनी होटल पर लेने गया था। पुलिस ने जेल प्रहरी का एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने के साथ पूछताछ की है। बंदी के नाम का खुलासा फिलहाल नहीं किया जा रहा है। संदेह है कि किसी तस्कर या हार्डकोर के इशारे पर यह अफीम का दूध लाया गया है।

रातानाडा थाने के सबइंस्पेेक्टर भंवर सिंह ने बताया कि केंद्रीय कारागार के आरएसी 13वीं बटालियन के कंपनी प्लॉटून कल्याणसिंह की तरफ से अब मामला दर्ज करवाया गया है। इनके अनुसार वह सोमवार को अपनी ड्यूटी पर थे। तब जेल का एक प्रहरी आसोप के दाड़मी गांव का रहने वाला प्रहलाद पुत्र उर्जाराम देवासी की भी ड्यूटी थी। वह सुबह जब अपनी ड्यूटी पर आया तब जेल में आरएसी की तरफ से चेकिंग की गई। संदिग्ध लगने पर उसके सर्विस जूते उतरवाए गए। इस पर जूतों से दो अलग अलग पॉलिथिन थैलियों में 95 ग्राम अफीम का दूध मिला। इस पर उसे पकड़ कर रातानाडा पुलिस के हवाले किया गया।

एसआई भंवरसिंह ने बताया कि आरोपी जेल प्रहरी प्रहलाद देवासी से आरंभिक पूछताछ में पता लगा कि वह यह अफीम का दूध जेल में एक बंदी के कहे अनुसार बाहर होटल से लाया था। होटल पर बंदी का परिचित मिला और उसने यह अफीम का दूध दिया था।

बंदी नामजद हुआ, अब उससे होगी पूछताछ

सबइंस्पेक्टर भंवरसिंह ने बताया कि बंदी को नामजद किया गया है। फिलहाल प्रहरी की बातों की तस्दीक की जा रही है। बंदी तस्कर अथवा कोई हार्डकोर भी हो सकता है। जेल प्रहरी प्रहलाद को कोर्ट में पेश कर रिमाण्ड पर लिया जाएगा।

जेल से बंदी के कॉल करने का भी संदेह गहराया

इन दिनों कोविड के चलते जेल में बंदियों को उनके परिजन से मुलाकात आदि की मनाही हो रखी है। अब संदेह गहरा रहा है कि जेल कार्मिकों की मिली भगत से बंदी को उसके परिचित से बातचीत करवाई होगी। तब परिचित ने अफीम का दूध होटल पर भिजवाया होगा। जिसे लेने जेल प्रहरी पहुंचा था।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews