अवैध हथियारों के साथ पांच गिरफ्तार, चाकू तलवार बरामद

जोधपुर, कमिश्ररेट पुलिस ने अलग अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार चाकू और एक तलवार जब्त की गई।
महामंदिर पुलिस ने बताया कि सबइंस्पेक्ट कैलाश पंचारिया ने भदवासिया पुल के नीचे चाकू लेकर घूम रहे मिरासी कॉलोनी पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले नसीरूद्दीन उर्फ नासिर पुत्र शेरू खां को गिरफ्तार किया। इसी तरह राजीव गांधी नगर पुलिस थाने के एसआई बगड़ाराम ने गणेश कॉलोनी सूरसागर निवासी मनीष पुत्र महेश वाल्मिकी को वैष्णो विहार एरिया से पकड़ा।

एएसआई पाबूदान सिंह ने फनवर्ल्ड के सामने चौपासनी रोड पर इंद्रा कॉलोनी नागौरी गेट निवासी सुनीलसिंह पुत्र भंवर सिंह को चाकू  सहित गिरफ्तार किया। जबकि एएसआई बिरदाराम ने शिवगौरी अपार्टमेंट के नजदीक गुजराती कॉलोनी प्रतापगनर निवासी संजय तेजी उर्फ सनी पुत्र किशोर तेजी से एक तलवार जब्त किया। इधर बोरानाडा पुलिस थाने के एएसआई लक्ष्मणसिंह ने पेप्सी तिराहा के समीप चौपासनी गांव गली नंबर 3 के रहने वाले जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश राव को चाकू सहित गिरफ्तार किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews