संभागीय आयुक्त ने कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में हो ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण
  • एनएचआई, जीडब्ल्यूडी के सड़क कार्यो की जानी प्रगति

जोधपुर, संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा ने गुरूवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व सार्वजनिक निर्माण विभाग, एनएच के अधिकारियों की संभाग स्तरीय बैठक लेकर संभाग की बजट घोषणाओं व तीसरी लहर से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की।

तीसरी लहर से बचाव की सभी तैयारियों पुख्ता रखें

संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि तीसरी लहर से बचाव को लेकर सभी तैयारियां पुख्ता रखी जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी कार्य बजट घोषणाओं, सीएम घोषणाओं के हो उन्हे समय पर पूरा कराने के प्रयास हो। अस्पताल में जो भी सुविधाएं विकसित की जानी हैं उन्हें समय पर कर लिया जाए। अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट सही हालत में कार्य करे इसके लिए उनकी बेहतर मॉनिटरिंग रखी जाए व समय-समय पर जांच भी की जाती रहे। अस्पताल में जो भी आवश्यताएं हो उसके समय पर प्रस्ताव भिजवाया जाये ताकि समय पर स्वीकृतियां मिल सके व सही प्रबन्धन बना रहे। एक सप्ताह में टेलीमेडिसन सुविधा के लिए डॉक्टर्स का पैनल बनाया जाए।

वेक्सीनेशन व ट्रेसिंग पर विशेष फोकस रखे

संभागीय आयुक्त ने बैठक में संभाग में वेक्सीनेशन व ट्रेसिंग कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि वेक्सीनेशन व ट्रेसिंग पर विशेष फोकस रखें। वेक्सीनेशन ही कोविड के बचाव का कारगर उपाय है। जिनके पहली डोज या दूसरी डोज नहीं लगी वहां डोर टू डोर वेक्सीन लगायी जाए।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण बढाएं

उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ने पर बल दिया।पंजीकरण का कार्य बढाया जावे ताकि लोग जुड़ सके व मुख्यमंत्री की इस स्वास्थ्य योजना से लोगों को निःशुल्क इलाज की सुविधा मिल सकेगी।

चिकित्सा अधिकारियों निर्देश

बैठक में संभाग में चिरंजीवी बाइक एम्बुलेंस की सुविधा की बेहतर मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। अधिक से अधिक लोगों को इसकी सुविधा मिले इस पर पूरा ध्यान दें।

चिकित्सा अधिकारियों का पद भरने का सुझाव

बैठक में चिकित्सा अधिकारियों ने तीनों अस्पतालों में यूटीबी स्वीकृत पदों, जहां नयी युनिट बनी वहां नये स्टॅाफ व अॅाक्सीजन प्लांटो पर तकनीकी स्टॅाफ लगाने का सुझाव दिया। संभागीय आयुक्त ने उनसे जयपुर पत्र लिखवाने के निर्देश दिए।

संभाग की सड़कों के कार्यो की स्थिति जानी

संभागीय आयुक्त ने बैठक में एनएच एआई के पीडी अजय विश्नोई, डी जीएम एनएचआई जीपीएस चौहान, अधीक्षण अभियंता पीपीटी एनएस चौधरी,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यू डी शहर वृत डीएस चौहान,अधीक्षण अभियंता एनएचपी डब्ल्यूडी एनसी शर्मा से एनएचआई, पीपीटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बजट घोषणाओं, विधायक कोष के सड़क कार्यो की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने एएचआई की सड़कों के कार्यो में भूमि अधिग्रहण व मुआवजा आवंटन के संबंध में भी जानकारी ली व समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक में ये थे उपस्थित

बैठक में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त डॉ इन्द्रजीत यादव, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ जोगेश्वर प्रसाद,उप प्राचार्य डॉ राकेश कर्नावट, अधीक्षक एमडीएम डॉ एमके आसेरी, अधीक्षक एमजीएच डॉ राजश्री बेहरा, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रतापसिंह राठौड़,पीडी एनएचएआई अजय विश्नोई,डीजीएम एनएचआई पीएस चौहान, अधीक्षण अभियंता शहर पी डब्ल्यू डी डी एस चैहान, अधीक्षण अभियंता एनएस चौधरी,अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यू डी एनएच एनसी शर्मा,संयुक्त निदेशक सांख्यिकी एलएन बैरवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews