हिस्ट्रीशीटर और उसका साथी गिरफ्तार
अदावत में फायरिंग का मामला
जोधपुर, शहर के माता का थान स्थित कीर्तिनगर में गत 7 जनवरी को एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। अब दोनों से पूछताछ के साथ ही वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को बरामद किए जाने के प्रयास जारी है। एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि गत 7 जनवरी के कीर्ति नगर में अविनाश सैनी पर हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छवाह और उसके साथी नरेश परिहार पर हमला कर फायरिंग की गई थी। राहुल ने फायरिंग की जिससे पड़ौसी सुरेश नागौरी की आंख कुछ जख्मी हो गई थी। पुलिस ने अविनाश की रिपोर्ट पर हत्या प्रयास में केस दर्ज किया था।
थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में शामिल एएसआई मुकनाराम, मोहनलाल,मोहनराम, हैडकांस्टेबल हुकमाराम,श्यामसुंदर एवं कांस्टेबल रिछपाल,महिपाल सिंह,बंशीलाल एवं राजेश की टीम का गठन किया गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर चौखा नयापुरा हाल गोकूल की प्याउ कमला नगर निवासी राहुल कच्छवाह पुत्र बाबूलाल माली और उसके साथी चैनपुरा पीपली चौक मगरा पूंजला हाल सोढ़ों की ढाणी कालीबेरी सूरसागर निवासी नरेश परिहार पुत्र नेमीचंद को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस अभियुक्तों से पिस्टल बरामदगी के प्रयास में लगी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews