कोविड की पालना नहीं होने पर काटे जा रहे चालान, पुलिस भी सख्त

जोधपुर, कोरोना की तीसरी लहर अब सिर चढ़ कर बोलने लगी है। कोरोना का खतरा शहर में प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। लगातार कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी हो रही है। कोविड की पालना के लिए पुलिस और नगर निगम अब सख्त रवैया अपनाने लगे हैं। शहर में अब कोविड की पालना नहीं किए जाने पर फिर से चालान काटने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। शहर में कमिश्नरेट पुलिस की तरफ से जिल पूर्व एवं पश्चिम में 15 लोगों के चालान बनाए गए। नगर निगम प्रशासन ने भी अलग से कार्रवाई की।

नगर निगम उत्तर ने कोविड गाइड लाइन का पालन करवाने के लिए अपने अधिकार क्षेत्र में 122 से अधिक चालान काटे और 15 हजार के करीब जुर्माना वसूला गया। नगर निगम उत्तर की जेट टीम ने घंटाघर,त्रिपोलिया,उदयमंदिर,पावटा मानजी का हत्था व मंडोर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 122 चालान काटे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews