जोधपुर, कमिश्ररेट की जिला पूर्व की डांगियावास पुलिस एवं स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आशपुर तिगरा गांव की सरहद में एक कार की तलाशी में अवैध रूप से भरा 40 किलो डोडा पोस्त बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। इससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया है। पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव के आदेशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी की कड़ी में जिला पूर्व की स्पेशल टीम एवं डांगियावास पुलिस ने आशपुर तिगरा गांव की सरहद में एक कार को रूकवा कर तलाशी ली। तब कार से 40 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि इस पर जाजीवाल गोदारा निवासी प्रकाश गोदारा पुत्र नेमाराम को गिरफ्तार किया गया। अब उससे डोडा की सप्लाई के बारे में पता लगाया जा रहा है।