आपसी विवाद में मारपीट कर 57 हजार रूपए लूटे
जोधपुर, शहर के माता का थान क्षेत्र में लीलपा भाकर के पास में युवक से मारपीट कर 57 हजार रूपए छीन कर ले जाने का प्रकरण पुलिस ने दर्ज किया है। घटना में पुलिस ने लूट का केस बनाया है। माता का थान पुलिस ने बताया कि नृसिंह नगर रामदेवमंदिर के पास आरटीओ के पीछे रहने वाले शिशुपाल सिंह पुत्र परबत सिंह ने रिपोर्ट दी कि वह माता का थान क्षेत्र स्थित लीलपा भाकर से निकल रहा था। तब चैनाराम और उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उससे 57 हजार रूपए छीन लिए। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में बताया कि इनके बीच आपसी विवाद है। आरोपियों की तलाश की जा रही है। जांच एएसआई मनोहरलाल की तरफ से की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews