Doordrishti News Logo

सड़क हादसे में युवक की मौत

जोधपुर, जिले के पीपाड़ शहर में ट्रेलर चालक की लापरवाही ने बाइक सवार एक युवक की जान ले ली। मृतक के भाई की रिपोर्ट पर ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। शव को बाद कार्रवाई परिजन को सौंप दिया गया।

पीपाड़ शहर पुलिस ने बताया कि प्रकाश पुत्र बलदेव राम बावरी ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भाई ओमाराम सरहद पीपाड़शहर से निकल रहा था। तब एक ट्रेलर के चालक ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर उसे पीपाड़ शहर अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी बाद में मौत हो गई। घटना में अब ट्रेलर चालक सलीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews