Doordrishti News Logo

राज्यमंत्री अशोक चांदना ने ली कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की समीक्षा बैठक

  • प्रोग्रेसिव आईटीआई बनाने के लिए सार्थक प्रयास करें
  • आईटीआई में शिक्षा के साथ खेलकूद को भी बढावा दें
  • आईटीआई में स्थापित ओपन जिम के कार्य पूर्ण कर विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के साथ हैल्थ वर्क से जोड़ें
  • सोलर प्लांट स्थापित करने कार्य जल्दी करें
  • सभी अधिकारियों से लिया फीडबैक व सुझाव

जोधपुर, कौशल नियोजन एवं उद्यमिता, खेल और युवा मामले, सूचना एवं जनसम्पर्क,राज्यमंत्री अशोक चांदना ने बुधवार को कौशल नियोजन और उद्यमिता प्रशिक्षण केन्द्र में आरसीवीईटी, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय प्रशिक्षण शाखा, आरएसएलडीसी एवं कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग की समीक्षा बैठक ली।

प्रोग्रेसिव आईटीआई बनाएं

राज्यमंत्री ने बैठक में कहा कि सभी अपने-अपने आईडियाज से आईटीआई संस्थानों को चमकाएं। स्वंय भी अपने आईडियाज शेयर करूंगा। उन्होंने कहा कि प्रोग्रेसिव आइडियास से आईटीआई संस्थानों को आगे बढाना है। उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थी में आत्मविश्वास आए, यहां के बच्चे कही प्रतियोगिता में जावे तो लगना चाहिए की यह राजस्थान की आईटीआई में निकला विद्यार्थी है।

राज्यमंत्री अशोक चांदना ने ली कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की समीक्षा बैठक

यहां के सुझावों पर अगले एक माह में प्रगति के प्रयास

राज्यमंत्री ने कहा कि बैठक में अधिकारियों ने विभाग में सुधार व समस्याओं, रिक्त पदों को भरने के सुझाए दिए उस पर अगले एक माह में कोशिश करूगा की प्रगति नजर आये। उन्होंने एक एक सुझाव पर गौर किया व उचित कार्यवाही का विश्वास दिलाया।

अगले दो वर्ष के कार्यो को याद करें

राज्यमंत्री ने कहा कि सभी मिलकर आईटीआई में नवाचार करते हुए ऐसे कार्य करें कि आने वाले दो वर्षो के कार्यो को बाद में भी याद कर सकें। उन्होंने इन दो वर्षो में ई लर्निंग को बढावा देने, पाठ्यक्रम में स्मार्ट क्लास रूम को बढावा देने, ई लेक्चर्स, ई लाईब्रेरी के बारे में बात करें व उन्हें एक्सचेंज करें। ऐसे प्रयास करें कि यहां के विद्यार्थी के प्लेसमेंट की बात हो तो उसका सबसे पहले सलेक्शन हो। ऐसा होने पर संस्थान की वेल्यू बढ़ेगी।

हर दो तीन माह बैठक

राज्यमंत्री ने कहा कि हर दो तीन माह में यहां आउंगा। मिल बैठकर संस्थानों को आगे बढाने के लिए बेहतर प्रयास करेंगे। गत एजेण्डा की प्रगति देखेंगे व आगे नये ऐजेन्डे पर बातचीत कर नीति बनाकर आगे बढेंगे। अगली बार पुनः एक नई उर्जा के साथ मिलेंगे।

आईटीआई संस्थानों को आगे बढाना है

उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा दिए सुझाव को लागू कराना हमारा काम है व लागू होने के बाद सिस्टम को उंचाईयां देना आपका काम होगा। संस्थानों की वेल्यू आपकी वेल्यू बनेगी। संस्थान मजबूत होगा तो सभी को फायदा होगा।

केडर रिव्यू के प्रपोजल बनाकर लाएं

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके द्वारा केडर रिव्यू में प्रपोजल बनाकर लाएं, इन प्रपोजल को सरकार के समक्ष पूरी मजबूती से रखूंगा व प्रयास होगा की सकारात्मक परिणाम आये।

ओपन जिम के कार्य पूर्ण करें

राज्यमंत्री ने बैठक में कहा कि आईटीआई संस्थानों में 3 करोड़ 92 लाख के 183 ओपन जिम लगे हैं, उनके कार्य पूर्ण कर उन्हें शुरू करें व विद्यार्थियों को ट्रेनिंग के साथ ही हेल्थ वर्क से भी जोड़ें।

आईटीआई के सोलर प्लांट कार्य शीघ्र कराएं

राज्यमंत्री ने कहा कि राजकीय आईटीआई संस्थाओं में 109 सोलर प्लांट 15 करोड़ की राशि से लग रहे हैं उन्हें शीघ्र स्थापित कराएं ताकि समय पर इनका लाभ मिल सके।

बजट घोषणाओं की समय पर क्रियान्वित करें

आईटीआई के लिए मुख्यमंत्री बजट घोषणाओं के कार्य समय पर शुरू हों व समय पर पूर्ण हो इस पर विशेष ध्यान दें। किसी काम के शुरू करने में अनावश्यक देरी किसी स्तर पर भी नहीं हो यह सुनिश्चित करें।

नये वर्ष में रोजगार मेले आयोजित करे

उन्होंने नये वर्ष में रोजगार मेले का कैलेन्डर जारी कर जिला स्तरीय रोजगार मेले राजकीय आइटीआई में लगाने के निर्देश दिए। इससे प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्राप्त करने के अधिकतम अवसर मिलेंगे।

आईटीआई संस्थानो की आवश्यकताओं के प्रस्ताव भेजें

उन्होंने निर्देश दिए कि संभाग स्तरीय राजकीय आइटीआई जहां साजो सामान की कमी है या पुराना हो गया है। इसके लिए वर्तमान पाठ्यक्रम व औद्योगिक वातावरण की आवश्यकताओं को देखते हुए सुसज्जित करने के लिए समय पर प्रस्ताव भेजें।

प्रजेटेंशन के माध्यम से प्रगति की जानकारी दी

बैठक में कौशल नियोजन एवं उद्यमिता निदेशक नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने पीपीटी के माध्यम से बजट घोषणाओं व अन्य विकास कार्यो के बारे में बताया। आरसीवीईटी के निदेशक एके आनंद ने आरसीवीईटी के क्रियाकलापों के बारे में पीपीटी से जानकारी दी। आरएसएलडीसी व रोजगार विभाग के अधिकारियों ने भी अपने विभाग की प्रगति प्रस्तुत की।
बैठक में निदेशक आरसीईटी एके आनन्द, निदेशक प्रशिक्षण नरेन्द्र कुमार गुप्ता, उपनिदेशक प्रशिक्षण सुरेन्द्र खण्डेलवाल, हितेश गर्ग, मुनीश कुमार शर्मा, जयंतीलाल,संयुक्त निदेशक डीओआइटी जगदीश हठेला, उपनिदेशक इन्द्राराम गेंवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026